हिमाचल !
जब भी आपके दिमाग में हिमाचल का ख्याल आता है तो आप सीधा बर्फीले पहाड़ों, वहां के मौसम और वहां की वादियों में खो जाते होंगे। आप मन ही मन वहां घूमने का प्लान भी बनाने लगते हो क्यूंकि आप वहां की हंसी वादियों में घिर जाना चाहते हो लेकिन यह समस्या सिर्फ आप लोगों तक सिमित नहीं है यह समस्या आप से लेकर हम तक और उन सभी लोग की है जो घूमने में अपना जीवन व्यतीत करना चाहते है लेकिन आपको बता दें अगर अभी तक आप ने अपने जीवन में हिमाचल नहीं घुमा तो आप एक बार हिमाचल के दर्शन ज़रूर करिये ।
उतर भारत में स्थित हिमाचल देश की जितनी प्रशंशा की जाए उतनी कम है। जिसकी राजधानी शिमला है जहाँ पर पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है वैसे अगर आप भारत के रहने वाले है तो आप शिमला के बारे में जानते ही होंगे ।
लेकिन अगर आपने शिमला नहीं घुमा और आपने सिर्फ शिमला का नाम ही सुना है तो ये आपके लिए काफी नहीं है क्यूंकि आप सिर्फ और सिर्फ शिमला घूम कर ही शिमला के बारे में जान पाएंगे।
शिमला हिमाचल के दक्षिण पूर्व में स्थित है जो दिल्ली से मात्र 350 किलोमीटर की दुरी में है तो वहीँ हिमाचल के उतर पश्चिम में धर्मशाला है अगर धर्मशाला की बात की जाए तो धर्मशाला भी पर्यटकों के लिए घूमने के लिए शिमला से कम नहीं आँका जा सकता।
धर्मशाला जिला काँगड़ा में स्थित है शिमला ओर धर्मशाला के इलावा मनाली एक ऐसा स्थल है जो पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है मनाली की बात की जाए तो पूरी दुनियां से यहाँ पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है हनीमून हो या फैमिली ट्रिप मनाली किसी भी क्षेत्र में मात नहीं खाता।
हिमाचल में कुल 12 ज़िले है जिसकी 2011 में कुल जनसंख्या 6856509 आंकी गई थी। भूगोलिक बात की जाए तो हिमाचल प्रदेश 55673 वर्ग किलोमीटर के एरिया में फैला हुआ है हिमाचल के जो 12 ज़िले है उनके नाम है चबा,काँगड़ा,लाहौल स्पीति,कुल्लू , मंडी, हमीरपुर , ऊना ,बिलासपुर , सोलन, सिरमौर , शिमला , किन्नौर है।
आप हिमाचल में वो सभी स्थल घूम पाएंगे जो आप अलग अलग राज्यों में देखते है धार्मिक स्थल से लेकर पर्वत , बर्फ से लेकर नदियां आप ये सब चीज़ हिमाचल में देख सकते है हिमाचल के उतर की तरफ जम्मू और कश्मीर, पश्चिम की तरफ पंजाब पूर्व की तरफ़ उराखंड और दक्षिण की तरफ हरियाणा , चंडीगढ़, दिल्ली स्थित है।
हिमाचल में सिर्फ वही लोग नहीं जाते जिन्हे पहाड़ और नदियां देखनी होती है बल्कि यहाँ पर वो लोग भी जाते है जो धार्मिक स्थल में घूमने की रूचि रखते है आप चाहे रूचि कहे या आस्था लेकिन आस्था के नाम पर पर्यटक हिमाचल की खूबसूरती का लुफ्त उठा ही लेते है।
धार्मिक स्थल की बात की जाए तो हिमाचल बड़े बड़े मंदिरो की भरमार है मंदिरो के इलावा यहाँ पर गुरूद्वारे और धर्मशाला में दलाई लामा द्वारा बनाये गए कई मंदिर आपको देखने को मिलेंगे। अगर आप धर्मशाला जाए तो एक बार इन मंदिरो का दौरा ज़रूर करें क्यूंकि इससे पहले आपने ऐसे विचित्र मंदिर पहले नहीं देखे होंगे|
उसी तरह अगर आप मनाली जाए तो वहां मणिकरण गुरूद्वारे में एक बार जाकर दर्शन करें । इनके इलावा और भी बहुत से धार्मिक स्थल है जहाँ आप साल में कभी भी जा सकते है।
हिमाचल जाने के लिए आपको कभी भी ट्रांसपोर्ट की कमी महसूस नहीं होगी क्यूंकि अगर आप चाहे तो बस टैक्सी या ट्रैन का सहारा भी ले सकते है लेकिन ट्रैन हिमाचल में कुछ ही जिले में मान्य है।
अगर आपने काँगड़ा की तरफ जाना है तो आपको पंजाब के पठानकोट से ट्रैन लेनी होगी लेकिन व ट्रैन सिर्फ काँगड़ा के आखिरी स्टेशन तक ही जा पायेगी। उसके आगे जाने के लिए आपको बस या टैक्सी का सहारा लेना पड़ सकता है।
वहीं अगर शिमला की बात करें तो हरियाणा के कालका से ट्रैन का आवगन होता है जो सिर्फ शिमला तक आपको छोड़ पायेगी। उसके आगे वही बस या टैक्सी का सहारा।
अगर आप दक्षिण या पूर्व भारत से हिमाचल का आवगन करने आ रह है तो बेहतर यही होगा आप दिल्ली या चंडीगढ़ से टैक्सी का प्रबंध कर लें या फिर आप बस में भी अपने ट्रिप का लुफ्त उठा सकते है क्यूंकि दिल्ली और चंडीगढ़ से बसों की कोई कमी नही।
भारत में हिमाचल भी उन्ही राज्यों में शुमार है जो यात्रा के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय है खासकर शिमला और मनाली। अगर आप मनाली या शिमला जाना चाहते है तो आप शिमला क्रिसमिस और नए साल के दिन में जा सकते है क्यूंकि इन दिन शिमला पहाड़ो के रानी लगती है बर्फ भी आपको इन दिनों में देखने को मिल सकती है नए साल से एक रात पहले यहाँ पर्यटक का जमावड़ा लगा होता है।
मनाली भी आप इन ही दिनों में जा सकते है लेकिन मनाली इसके इलावा ओर दिनों में भी जाया जा सकता है अगर आप इन जगहों में जाना चाह रहे है तो आप होटल रूम पहले से ही बुक करवा लें।
अगर आप लोगों ने ये आर्टिकल पूरा पड़ा है तो ज़ाहिर सी बात है आपका मन घूमने का कर रहा होगा। अगर आप पहले हिमाचल घूम चुके है तो भी आप यहाँ दुबारा घूमना चाहते होंगे। और अगर आपने अभी तक हिमाचल नहीं घुमा तो आप को हम आपको यही कह सकते है कि आप एक बार हिमाचल की कुछ जगह ज़रूर घूमने जाएं।